क्या आम जनता के लिए ही बने हैं नियम: नैनीताल में वीआईपी कारें उड़ा रहीं यातायात नियमों की धज्जियां, नंबर प्लेट पर लिखा विधायक, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। देश-विदेश से सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। वहीं यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आज सोमवार 3 जून को देखने में आया कि उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी बगैर नंबर प्लेट के ही नैनीताल में घूम रही है। इस स्कार्पियो में आगे नंबर तो ट्रैफिक नियमों के अनुसार तो नहीं लिखा गया था, साथ ही नंबर के साथ ही विधायक लिखा था, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है। नैनीताल के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दौड़ रही इस स्कार्पियो पर पुलिस की नजर नहीं पड़ी जबकि प्रशासन ने हाल ही में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती कर रखी है। इसके बावजूद ऐसे वाहन कैसे नैनीताल में प्रवेश कर रहे हैं, यह सवालिया निशान लगाता है। इस मामले से यह प्रतीत होता है कि यातायात नियम केवल मात्र आमजन के लिए बनाये गये हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here