समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रदेश में मतगणना से पहले राजधानी देहरादून के एडीएम रामजीशरण शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग ने की है। इससे पहले शर्मा का बीती शुक्रवार को जिले से ट्रांसफर किया गया था और अब उनके निलंबन के आदेश जारी हो गए।बताया जा रहा है कि उन पर चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस पर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर ही आयोग ने यह कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी शर्मा को पिछले साल वित्त एवं राजस्व का चार्ज दिया गया था। आम चुनाव के दौरान उन पर कई जिम्मेदारियां थीं। सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन पर लापरवाही के आरोप लगे थे। इन सब आरोपों पर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी।