हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने कपड़ा व्यापारी से आठ लाख ठगे, मामला पुलिस तक पहुंचा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने कुमाऊं के ही कपड़ा व्यापारी को चूना लगा दिया। इस महिला के पहले भी विवाद उजागर हुए हैं। ताजा मामला एक कपड़ा व्यापारी से जुड़ा है। महिला ने कॉस्टमेटिक कारोबार में साझेदार बनाने के नाम पर व्यापारी से करीब 8 लाख रुपये हड़प लिए। मामला कोतवाली तक पहुंचा तो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी है। कोतवाली पहुंचे कपड़ा व्यापारी का कहना है कि वह अल्मोड़ा का रहने वाला है और जानने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला से हुई थी। महिला ने कपड़ा व्यापारी से कहा, वह कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने जा रही है। अगर वह सवा 8 लाख रुपये उसके व्यापार में लगाए तो हर महीने 25 हजार रुपये कमा सकता है। व्यापार में महिला और उसका भाई 40-40 और व्यापारी 20 प्रतिशत का हिस्सेदार होगा। जब व्यापारी ने कहा कि उसे इस नए कारोबार के बारे में कुछ नहीं पता। इस पर महिला ने भरोसा दिलाया कि उसे सिर्फ पैसे लगाने हैं, बाकी वह और उसकी टीम करेगी। इस पर व्यापारी ने पैसे दे दिए। पहले महीने महिला ने उसके खाते में 15 सौ रुपये डाले और कहा फायदा नहीं हुआ। इसी वजह से पैसे कम डाले। इसके बाद उसने पैसे डाले ही नहीं। यह मामला भोटियापड़ाव पुलिस चौकी पहुंचा और हल नहीं निकला तो रविवार को दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। आरोपी महिला ने व्यापारी पर बदसलूकी और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। वहीं व्यापारी का कहना है कि घाटे की बात कहकर महिला ने व्यापार बंद कर दिया और अब वह पिछले आठ महीने से महिला और उसके भाई से पैसे मांग रहा है तो उसे धमकाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here