समाचार शगुन उत्तराखंड
राजकीय शिक्षक संघ ऊधम सिंह नगर के जिला मंत्री राजकुमुद पाठक ने शासन द्वारा लिपिकीय संवर्ग के कार्मिकों को आहरण वितरण प्रशासनिक अधिकार देने का कड़ा विरोध किया है। साथ ही कहा कि यदि ऐसे कार्मिक कक्षा का निरीक्षण करेंगे तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस संबंध में प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में उन्होंने जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य से ऐसे किसी भी आदेश का प्रतिकार और विरोध करने को तैयार रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा की जनपद ऊधमसिंह नगर का प्रत्येक शिक्षक ऐसे आदेश का कड़ा विरोध करेगा।