उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी शुरू, खेल प्रमुख सचिव सिन्हा ने हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्टेडियम का किया दौरा, इस महीने से प्रारंभ होंगे ट्रेनिंग कैंप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड शासन के विशेष प्रमुख सचिव खेल आईपीएस अमित सिन्हा ने आज गुरुवार 30 मई को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन हेतु स्विमिंग, खो खो, फुटबॉल, वुशु के नेशनल गेम्स के कैम्प लगाने के दृष्टिगत स्विमिंग पूल, डाइविंग पूल, वार्मअप पूल, फुटबॉल ग्राउंड आदि का औचक निरीक्षण किया। जिसमें विशेष तौर पर स्विमिंग पूल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस स्विमिंग पूल को आल वेदर किये जाने तथा स्विमिंग के तकनीकी योग्य दो कोच व चार लाइफगार्ड की स्वीकृति दे दी गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी को सचिव द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कार्य अपूर्ण, गतिमान या प्रस्तावित हैं। उन्हें यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय खेल की तैयारियों के लिए खेल सामग्री की आवश्यकता हो तो इसका एक मांगपत्र एवं आख्या तत्काल निदेशालय भेजना सुनिश्चित करें, जिससे स्विमिंग के खिलाड़ियों को अभ्यास करने मे दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिससे आने वाले राष्ट्रीय खेलकूदों में उत्तराखंड के बच्चों को अधिक से अधिक पदक लाने का सौभाग्य भी प्राप्त हो सके। विशेष प्रमुख सचिव महोदय का खेलों में प्रति विशेष रुझान देखा गया। उनका कहना है कि सभी प्रशिक्षण कैंप जून प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किए जा सकते हैं। सभी कोच अधिक से अधिक बच्चों को आधुनिकतम, वैज्ञानिक एवं क्रमबद्ध प्रशिक्षण दें, जिससे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक पदक प्राप्त कर सके। इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, सहायक निदेशक रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, त्रिलोक जीना, किशोर पाल, महेश बिष्ट, पूनम सिरौला, रजत शर्मा, राजेंद्र नेगी, किशन बोरा आदि उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here