समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में निकटवर्ती हल्दूचौड़ में एक छात्रा के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। नानी के घर आई इस छात्रा को परिजनों ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई तो वह घर छोड़कर चली गई। ढूंढखोज के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी नौंवी की छात्रा जयपुर खीमा गांव में अपने ननिहाल छुट्टी बिताने आई थी। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार को वह टीवी देख रही थी। इस बात पर परिजनों ने उसे डांट दिया और पढ़ाई करने को कहा। इससे नाराज होकर वह घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में परिजनों ने लालकुआं कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सौंपी गई।