समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के शनि बाजार क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से गुस्साईं महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने आज गुरुवार 23 मई को शनि बाजार-मंडी बाईपास मार्ग पर बुग्गियां आड़े-तिरछे खड़ीं कर आवाजाही ठप कर दी। इस दौरान महिलाओं ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि करीब महीने भर से इलाके में पेयजलापूर्ति बाधित है, इस बारे में जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आवाजाही ठप कर दिये जाने की सूचना मिलने पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं को जैसे-तैसे शांत कराया। क्षेत्र की तमाम महिलाएं शकीला और नाजरा बेगम के नेतृत्व में सडक़ पर उतर आर्ईं। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही पेयजलापूर्ति दुरुस्त न की तो वे आंदोलन उग्र करेंगी।