समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
लघु सिंचाई नैनीताल के अधिशासी अभियंता केएस कन्याल को विजिलेंस ने 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई ठेके के भुगतान को लेकर मांगी जा रही रिश्वत मांगने की शिकायत पर की है। ईई को कालाढूंगी स्थित रिसोर्ट में रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार लघु सिचाई खण्ड नैनीताल के अधिशासी अभियन्ता कृष्ण सिंह कन्याल निवासी लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरो वाला देहरादून व हाल निवासी मुकुल विहार सिजवाली काम्पलैक्स बी-5 प्रथम तल तल्ली बमौरी, लालडांठ बाईपास रोड हल्द्वानी नैनीताल को गिरफ्तार किया है।