समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में आज बुधवार अपराह्न चार बजे के आसपास जाम लगा रहा। इस दौरान बारिश के बीच वाहन रेंगते नजर आए। गौरतलब है कि इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों की भीड़ लगी है। इसके चलते नैनीताल व भीमताल मार्ग पर जाम अक्सर देखा जा सकता है। आज हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्रों में सुबह व दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।