समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली में पहुंचे गौला नदी के पार एक गांव में निवास करने वाले परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बिंदुखत्ता के सरकारी विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा है। आज मंगलवार 21 मई को स्कूल की छुट्टी के बाद तीन छात्राएं घर जा रही थी, जैसे ही वह गौला नदी के पार पहुंची तभी पीछे से मोटरसाइकिल से आए एक युवक ने उनसे कहा कि वह उन्हें गांव में छोड़ देगा, युवक की बातों में आकर तीनों छात्राएं मोटरसाइकिल में बैठ गईं। गांव में दो छात्रात्रों का घर पहले पड़ता हैं, जिन्हें उसने उतार दिया और तीसरी छात्रा को वह घर पहुंचाने के बजाय जंगल की ओर को ले गया, जहां उसके साथ युवक ने दुष्कर्म कर दिया। बदहवास हालत में घर पहुंची यात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन लालकुआं कोतवाली पहुंचे और घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी। इस पर पुलिस ने छात्रा को चिकित्सकीय जांच के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया।