उत्तराखंडHaldwani सोशल मीडिया में तमंचा लहराना हल्द्वानी के युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार By समाचार शगुन डेस्क - May 21, 2024 0 278 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड नैनीताल जिले की मुखानी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया में तमंचा लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूरज जोशी निवासी बच्चीनगर लामाचौड को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।