समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड देवभूमि ट्रक आनर्स महासंघ के तत्वाधान में ट्रांसपोर्टरों ने आज सोमवार 20 मई को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेई को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि बीती 18 मई की रात यातायात नगर चौकी पुलिस ने यातायात नगर के तीनों गेटों को बंद कर दिया था जिससे यातायात नगर में ट्रांसपोर्ट व्यसायियो के ट्रक खड़े रह गए, जिनमें कच्चा माल और अन्य वस्तुएं के ट्रक खड़े रह गए। इससे ट्रक व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हुआ है। ट्रांसपोर्टनगर चौकी से पूछने पर पता चला कि पर्यटक सीजन होने के कारण गेट बंद कर दिए हैं ऐसा आदेश आया था । महासंघ इस प्रकार की कार्रवाई का विरोध करता है तथा भविष्य में बिना महासंघ के संज्ञान के गेट बंद करने जैसी कार्रवाई न की जाए तथा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से मांग की गई किसके नंबर तीन पर अधिकतर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसमें ट्रैफिक सिपाही की स्थाई रूप से सुबह और शाम के समय तैनाती की जाए, जैसा कि यातायात गेट नंबर 3 जो की मंडी बाईपास से लिंक होकर गोलापार बाईपास पर बरेली रोड पर मिलता है और दूसरी तरफ से रामपुर रोड पर मिलता है जहां पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए तीन नंबर गेट पर हमेशा के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान की तैनाती की जाए। महासंघ द्वारा मांग की गई के यातायात नगर का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें जैसा कि यातायात नगर के शौचालय की स्थिति काफी बदतर है। ज्ञापन देने वालों में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, महासचिव उमेश पांडे , संयोजक दयाकिशन शर्मा, देवभूमि व्यापार मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, वीरेंद्र सिंह, मोहन महतोलिया, उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी आदि शामिल थे।