समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम के मेधावी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं व 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022 में दसवीं की टॉपर रही नर्मदा मेहरा ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है, उन्होंने 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाप किया है। 10वीं में प्रतीति शाह ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने बताया कि दसवीं व इंटरमीडिएट में स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 12वीं में 10 मेधावियों ने 98 से लेकर 95 फीसदी तक अंक हासिल किए हैं। इसी तरह हाईस्कूल बोर्ड में 17 छात्र छात्राओं ने 97 फीसदी से 94 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है।