कुमाऊं में यहां के ट्रांसपोर्टरों ने हाईकोर्ट शिफ्टिंग का विरोध किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टरों ने हाईकोर्ट शिफ्टिंग का कड़ा विरोध किया
हल्द्वानी। देवभूमि ट्रक आनर्स यूनियन व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आज मंगलवार 14 मई को हुई बैठक में हाईकोर्ट को ऋषिकेश शिफ्ट किये जाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया गया। ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि हाईकोर्ट कुमाऊं की शान है। उनका कहना था कि राज्य गठन के समय यह तय किया गया गढ़वाल के हिस्से राजधानी आएगी और कुमाऊं में हाईकोर्ट, यह तर्कसंगत भी था। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि कुमाऊं को केवल हाईकोर्ट ही मिला जबकि राजधानी यहां से 300 किलोमीटर दूर है। यदि हाईकोर्ट की बेंच को यहां से शिफ्ट किया गया तो कुमाऊं के विकास कार्यों में भी असर होगा। ट्रांसपोर्टरों ने सुझाव दिया कि यदि हाईकोर्ट को शिफ्ट ही करना है तो हल्द्वानी गौलापार उचित स्थान है। यहां से रेल, सडक़ और एयरपोर्ट तक पहुंचना भी सुविधाजनक होगा। इस बीच देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि कुमाऊं में हाईकोर्ट ही केवल एकमात्र बड़ा संस्थान बचा है अगर इसकी बेंच भी शिफ्ट होती है तो ट्रांसपोर्टर इसका भारी विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला बार एसोसिएशन व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की इस लड़ाई में ट्रांसपोर्टर भी उनके साथ हैं। बैठक में ट्रांसपोर्टर पंडित दयाकिशन शर्मा, उमेश पांडे, सौरभ आर्य, मुकेश भट्ट, नवीन चंद मेलकानी, विक्रम बिष्ट, ललित रौतेला आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here