समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देहरादून के परेड ग्राउंड के मल्टीपल हाल में 8 से 12 मई तक चल रही ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में नैनीताल की कनिका जोशी ने कांस्य पदक जीता है। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ नैनीताल के तकनीकी निदेशक व नेशनल रेफरी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हल्द्वानी गोविंदपुर ग्रेवाल निवासी रिटायर्ड सैनिक विनोद चंद्र की पुत्री कक्षा 12 की छात्रा ने शानदार प्रदर्शन किया और कांस्य पदक अपने नाम किया। कनिका जोशी पहले भी कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुकी है।