समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में पिकअप वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आज सोमवार 13 मई को पिकअप वाहन रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश को जा रहा था कि अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
भीमताल थाना प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को छोटा कैलाश को जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकल लिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में बिशन दत्त पांडे (70) निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ड्राइवर धीरज घायल हो गया। घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।