समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील के ग्राम पंचायत जारा जिवली में काफल तोड़ने गई महिला की पेड़ से गिरकर मौत हो गई । घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार जारा जिवली गांव निवासी बीते रविवार को गांव की महिलाओं के साथ काफल तोड़ने जंगल गई थी। काफल तोड़ते समय अचानक टहनी टूटने से वह नीचे पथरीली जमीन पर गिर गई। इससे नीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। नीमा के परिवार में पति व दो छोटे बच्चे हैं। महिला का पति पुष्कर सिंह प्राइवेट नौकरी करता है।