प्रदेश के सरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किए हैं। प्रदेश भर के मुख्य शिक्षाधिकारियों जारी आदेश में कहा गया है कि पाठ्य पुस्तकें 25 मई तक सभी जनपद मुख्यालय व भंडार कक्षों में उपलब्ध करा दी जाएंगी। राज्य के अधिकांश विद्यालयों में 26 मई से एक जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान भी छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की जानी हैं। शिक्षा महानिदेशक ने निर्देशित किया है कि जून माह में सभी विद्यालयों में मांग के अनुरूप कक्षा एक से 12वीं तक की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराएं और अपने स्तर से व्यवस्था कराते हुए ग्रीष्मावकाश के दौरान ही छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित कराना सुनिश्चित करें।
उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का समय तय, शिक्षा महानिदेशक ने जारी किए निर्देश
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड