समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में सफेदा (व्हाइटनर) का प्रयोग किये जाने पर अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वित्त अधिकारी प्राथमिक शिक्षा नैनीताल ने खंड व उप शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। कहा गया है कि कर्मचारी की सेवा पुस्तिका महत्वपूर्ण अभिलेख है, देखने में आया है कि सेवा पुस्तिका में की जाने वाले प्रविष्टियां त्रुटि होने पर सफेदा (व्हाइटनर) का प्रयोग कर सुधार किया जा रहा है। यह नियमों के विरुद्ध है, नियमानुसार सेवा पुस्तिका में किसी भी प्रकार की अंकना या प्रविष्टियों को सुधार किया जाना होता है तो उसे कटिंग कर सक्षम अधिकारी से प्रमाणित कराया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षाधिकारियों से कहा है कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों व पटल सहायकों को स्पष्ट निर्देेशित करें कि सेवा पुस्तिकाओं में त्रुटियों को सुधारने के लिए सफेदा का प्रयोग न किया जाए, यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित पटल सहायक से स्पष्टीकरण लिया जाए, साथ ही दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।