उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव एक मई को‌ आयोजित किया जाएगा, नैनीताल जिले में इन प्रवक्ताओं को प्रभारी नामित किया 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
 उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में प्रवेश बढ़ाने जाने के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक मई को यह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अपने कार्यक्षेत्र के ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगे जो कक्षा पांच में अध्ययनरत हो तथा उन्हें अपने विधालय में प्रवेश दिलाएंगे। नये प्रवेश वाले बच्चों का उनके अभिभावकों के साथ स्वागत करेंगे। प्रवेशोत्सव के दिन विधालय प्रबंध समिति अध्यापक-अभिभावक समिति एवं स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर शैक्षिक योजनाओं की जानकारी के साथ ही विधालय विकास योजना पर विचार-विमर्श करेंगे। इस दिन शासन व विभाग द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों एवं शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे प्रोत्साहनों के बारे में अवगत कराया जाए। इस संबंध में विधालयी शिक्षा उत्तराखंड महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रदेश भर के मुख्य शिक्षाधिकारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश जारी करते हुए इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के लिए राज्य के प्रत्येक विकासखण्ड के लिए अधिकारियों व प्रवक्ताओं को प्रभारी नामित किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here