हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में भीषण अग्निकांड हो गया। रेलवे फाटक किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों रात चली तेज हवाओं के साथ धधक पड़ी। पॉलीथिन, लकड़ी और टिन की झुग्गियां एक-एक  कर जलने लगी। दमकल, पुलिस और स्थानीय लोगों की भारी मशक्कत के बाजवूद आग काबू नहीं हुई। किसी की जान नही गई, लेकिन 15 से 20 झोपड़ियों और माल का भारी नुकसान हुआ है। चोरगलिया रोड में रेलवे क्रासिंग के पास चिराग अली शाह बाबा की दरगाह के पास बीती शुक्रवार 19 अप्रैल की देर रात अचानक आग लग गई। जिस वक्त यह घटना हुई, तब तेज हवाएं चल रही थीं। आग ने देखते ही देखते कई झोपडियों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चीखते पुकारते यहां-वहां भागने लगे। सूचना मिलते ही एक के बाद एक दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गईं। स्थानीय लोगों और सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश मलिक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इनकी मदद के बावजूद आग काबू नही हुई। बताया जा रहा है कि आग से राज मिस्त्री कल्लू के घर में रखी 25 हजार की नगदी, बिस्तर, कपडे व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। इनके पड़ोसी अनवर, सैलून, मुन्ना, मोबीन की भी झोपड़ी जली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here