समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के प्रयासों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ.वीबीआरसी पुरषोत्तम ने सराहा है। स्वीप नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडेय एवं स्वीप जनपद समन्वयक सुरेश अधिकारी को लिखें प्रशस्ति पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में नवाचारी प्रयासों, ईएलसी के माध्यम से कराई गई विभिन्न मेहंदी, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं की सराहना की है। इसके अतिरिक्त जनपद में स्वीप के माध्यम से बीएलओ द्वारा बनाये 1010 व्हाट्सएप मतदाता ग्रुप जिनमें 4.17 लाख मतदाताओं को जोड़ना, 688 जागरूकता शिविर साथ ही 6.17 लाख वोटर को व्यक्तिगत फ़ोन कॉल करने का उल्लेखनीय कार्य किया है।