नैनीताल जिले में प्रवर्तन एजेंसियों ने 2.12 करोड़ नगदी समेत मादक पदार्थ, बेशकीमती सामान जब्त किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
जिला नैनीताल के नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चुनाव ड्यूटी में लगी विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 14 अप्रैल तक जनपद में लगभग 2 करोड 12 लाख की नगदी, शराब, ड्रग एवं बहुमूल्य धातु जब्त की गई। जिसमें नगद धनराशि 47 लाख, अवैध शराब 49 लाख तथा ड्रग्स/मादक पदार्थ 78 लाख रूपये तथा बहुमूल्य धातुएं 37 लाख तथा 0.2 लाख की अन्य सामग्री जब्त की गई। उन्होंने कहा विभिन्न प्रवर्तन एजेसिंयों द्वारा आगे भी कार्यवाही तेजी से की जायेगी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन चुनाव की घोषणा के बाद 14 अप्रैल तक जनपद के सभी विधानसभाओं में सी-विजिल शिकायत एप के माध्यम से 646 शिकायतें लोगों ने की। जिसमें से 631 शिकायतों का निस्तारण किया गया। नोडल अधिकारी मीडिया मिश्रा ने बताया कि जनपद में बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण समाप्त होने पर जनपद के सभी विधान सभाओं के 1556 मतदाताओं में से 1459 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से वोट किया जो लगभग 93.7 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी विधानसभाओं के कार्मिकों ने 14 अप्रैल तक 1189 कार्मिकों ने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। इनमें विधानसभा लालकुआं के 147, भीमताल के 57, नैनीताल के 137, हल्द्वानी के 130, कालाढूगी के 333 तथा विधान सभा रामनगर के 385 कार्मिक शामिल हैं। यह प्रक्रिया 17 अप्रैल तक गतिमान है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here