डीएम ने हल्द्वानी व लालकुआं के सर्वाधिक मतदाता वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया, मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन जमा कराने के भी दिए निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल डीएम व‌ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने आज सोमवार 15 अप्रैल को हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा, राजकीय इंटर कॉलेज, बनभूलपुरा, इंद्रानगर पूर्वी भाग, शिशु भारती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली में बनाए गए पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एपी बाजपेई को पोलिंग स्टेशन व बूथ पर व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के साथ ही जो बुजुर्ग, दिव्यांग (मतदान से छूटे), गर्भवती महिलाओं आदि मतदाताओं को उनके पोलिंग बूथ पर बैठने के लिए वेटिंग एरिया बनाया जाए और उसको धूप (गर्मी) से बचाने के लिए शेड/टेंट से कवर किया जाए। सभी पोलिंग बूथों पर शौचालय की व्यवस्था हो और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और मतदान करते समय उसकी वीडियो या फोटो न ले पाये, मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु इसके लिए पोलिंग स्टेशन व पोलिंग बूथ पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था कर ली जाए। विद्यालय परिसर के हाल में बने ज्वाइंट मतदान बूथ का पार्टीशन तत्काल कर लिया जाए और पोलिंग बूथ पर मतदान करने आए मतदाताओं के प्रवेश और निकासी का रास्ता अलग-अलग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पोलिंग बूथ भवन पर राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों के चिन्हों से मिलते जुलते चिन्हों या चित्रों को हटा दिया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, सीओ नितिन लोहनी, तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार, तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, जी नवल नौटियाल, बनभूलपुरा सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ.पवन टम्टा, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी आदि मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here