समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर में खेतों में घूम घूम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। राजकीय इंटर कालेज ढेला के शिक्षक व विधार्थी लगातार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार 15 अप्रैल को प्रधानाचार्य श्रीराम यादव व संस्कृत प्रवक्ता व स्वीप प्रभारी महेंद्र आर्या के नेतृत्व में टीम ने ढेला के खेतों में गेहूं कटाई कर रहे स्थानीय नागरिकों, किसानों से संपर्क कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया और मतदाता शपथ दिलवाई। अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमारे देश में 18 वर्ष की उम्र से सबको वोट डालने अधिकार प्राप्त हो जाता है, हमको वोट अवश्य देना चाहिए, वोट देकर हम अपने अधिकार का उपयोग कर सकते हैं और देश को चलाने के लिए अच्छे, ईमानदार, प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं। टीम के सदस्यों के हाथों में हाथों में “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, दोनो बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लिखी तख्तियां थी।इस अवसर पर श्री राम यादव, महेंद्र आर्या, नवेंदु मठपाल, हरीश कुमार, सुभाष गोला,सुनील नैनवाल,भीम बहादुर, रितिका जीना,वैशाली नेगी, करीना राय,दीक्षा करायत, प्रियांशु भाटिया, हार्दिक खड़का, मयंक, ममता अधिकारी, ममता बोरा,शुभम, दीपक,प्रियंका अधिकारी, गंगा गिरी मौजूद थे।