समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सी विजुअल एप में शिकायत दर्ज होने के बाद निर्वाचन कार्यालय के उड़नदस्ते ने हल्द्वानी में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के कैंप कार्यालय हल्द्वानी के गेट के बाहर लगे एक राष्ट्रीय राजनीति पार्टी के झंडे को शिकायत मिलने के बाद आखिरकार हटाना पड़ा यह मामला हल्द्वानी शहर तथा हल्द्वानी पुलिस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव आचार संहिता का पालन करने की मुख्य जिम्मेदारी पुलिस विभाग के पास भी है तथा निर्वाचन आयोग की अनुमति के बगैर कोई भी सरकारी कार्यालय अथवा किसी भी सरकारी संपत्ति में राजनीतिक पार्टी से जुड़े चुनाव सामग्री को नहीं लगाया जा सकता है लेकिन हल्द्वानी शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के हल्द्वानी स्थित कैंप आवास से लगभग 20 कदम दूर पुलिस उपमहानिरीक्षक हल्द्वानी के कैंप कार्यालय/ कैंप आवास के मुख्य- गेट के बाहर एक राष्ट्रीय राजनीति पार्टी का झंडा कई दिनों से लगा हुआ था। जिसे निर्वाचन कार्यालय की टीम द्वारा और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं हटाया गया था। आखिरकार इस मामले की शिकायत हल्द्वानी के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सी- विजुअल एप में फोटो के साथ दर्ज कराई। सी-विजुअल एप में शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद निर्वाचन कार्यालय हल्द्वानी की टीम ने मौके पर जाकर सरकारी- संपत्ति में लगे राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के झंडे को हटाने की कार्रवाई की गई । लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करके आखिरकार पुलिस लाइन हल्द्वानी में पुलिस उपमहानिरीक्षक हल्द्वानी के गेट के बाहर राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के झंडे को लगाने की कार्रवाई आखिर किसने की और यह सरकारी संपत्ति में राजनीतिक पार्टी का झंडा लगाने की अनुमति किसने दी जबकि इस क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है ।