हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा-यूपी में अपराध करने वालों के लिए केवल दो जगह हैं, जेल और जहन्नुम

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हल्द्वानी में हुई विजय संकल्प रैली ऐतिहासिक रही। गर्मी के बीच रैली में पहुंचे सैकड़ों लोग योगी का संबोधन सुनने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान योगी के मंच पर पहुंचते ही योगी योगी के नारे लगने लगे। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में पिछले सात साल में कोई दंगा नहीं हुआ। बेटी व व्यापारी के साथ अपराध करने पर केवल दो जगह हैं, जेल और जहन्नुम। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड का पुराना नाता रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के साथ मिलकर दोनों राज्यों के लंबित मामले आसानी से निपटाए हैं। योगी ने कहा कि यूपी के अपराधी गलतफहमी में रहते थे कि वहां अपराध कर वो उत्तराखंड भाग जाएंगे लेकिन हम उन्हें इस लायक छोड़ते ही नहीं। उन्होंने चुनावी जनसभा में कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल बेहद जरूरी है। उन्होंने नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here