समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक निर्माणधीन सड़क के संदर्भ में जिलाधिकारी वंदना सिंह से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात की। संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी को अवगत करवाते हुए कहा कि सड़क के निर्माण में काफी लापरवाही बरती जा रही है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता हे पानी के छिड़काव नही किए जाने के कारण सड़क के दोनो तरफ के व्यापारियों का कारोबार करना मुश्किल हो गया हे धूल मिट्टी के कारण कई बीमारी होनी संभव हे संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में जिलाधिकारी महोदय से कहा कि काफी प्रयासों से आपकी ही वजह से तिकोनिया से रेलवे स्टेशन की सड़क का बजट स्वीकृत हुआ हे अतः सड़क का निर्माण पूरे मानकों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए और क्वालिटी से समझोता नही किया जाना चाहिए व्यापार मंडल की मांग पर मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा निर्माण कार्य में दिन में दो बार पानी का छिड़काव किया जाय निर्माण कार्य 24 घंटे किया जाय और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं लाई जाय। डीएम ने कहा कि वह स्वयं सड़क का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण कई भागों में किया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया। जिलाधिकारी से मिलने वाले में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता, सह संयोजक देवेश अग्रवाल, महामंत्री ऋषभ पाठक, उपाध्यक्ष चमन गुप्ता, शकील अहमद, सोहन प्रजापति, प्रकाश पांडेय, हेम पांडेय, विजय जायसवाल, मुनिफ अहमद, पप्पू केसरवानी, हसीम खान, राकेश दुआ, मुन्ना मास्टर, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता आदि शामिल थे।