समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर, रूद्रपुर। रम्पुरा पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चाकू और चोरी का सामान बरामद किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक चौकी रम्पुरा नवीन बुधानी के नेतृत्व पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी दौरान किच्छा रोड में भदईपुरा बिजली घर के पास पहुंचे। वहां एक कबाड़ी खड़ा दिखाई दिया। पूलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता मुज्जमिल निवासी पहाड़गंज रूद्रपुर बताया। पुलिस को तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ की गई तो मुज्जमिल ने बताया कि वह कबाड़ का काम करता है। कबाड़ में चोरी आदि का माल खरीदकर बेचने पर अच्छा मुनाफा हो जाता है। इसी लालच में वह चोरी का माल खरीद लेता है। बताया कि वह छोटे छोटे बच्चों और नशेड़ियों से चोरी का माल खरीदता है। कुछ दिन पहले मोदी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में लगी फ्लैक्सी के एंगिल खरीदे थे। उसे पता था कि ये चोरी के है, पर लालच में आकर खरीद लिये। पहले भी चोरी आदि मामलों में दो तीन बार जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके से चोरी का कई सामान भी बरामद किया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कबाड़ी के विरूद्ध एसआई नवीन बुधानी की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना एसएसआई केसी आर्या को सौंपी गयी है।