कुमाऊं में यहां आबकारी विभाग की शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश, टीम को चकमा देकर भागे तस्कर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के निर्देशन व जिला नोडल अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामनगर ने थारी और करिलपुर और गुलजारपुर के जंगलों मे टीम ने दबिश दी, दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी गई मौके पर टीम को देख शराब तस्कर मौके से फरार हो गए टीम ने सक्रियता से मौके पर तस्करों को देख उनका पीछा किया गया। सामान्यत तस्कर घने जंगलों की आड़ में मौके से भागने मे सफल रहा। टीम ने मौके पर ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को समूल नष्ट करते हुए मौके पर लगभग 8000 लीटर लहन नष्ट किया और लगभग 75 लीटर कच्ची शराब खाम को अपने कब्जे में लेकर 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। टीम में उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर, आबकारी सिपाही अलका शर्मा, धर्म सिंह रावत व पीआरडी जवान कुंवर सिंह बोहरा शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here