समाचार शगुन उत्तराखंड
जसपुर पुलिस की कच्ची शराब की तस्करी करने वाले तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
= 220लीटर कच्ची शराब समेत तस्कर गिरफ़्तार
ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में नशा और व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली जसपुर की चौकी पतरामपुर पुलिस ने भोगपुर डाम से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अमरीक सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर बताया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर बरामद शराब की सप्लाई करने जा रहा था। बरामद शराब 220लीटर है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं जो लोकसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब समेत अन्य किसी भी तरह की सामग्री बांटेंगे। टीम में कोतवाल के अलावा एसएसआई राजेश पाण्डे, चौकी प्रभारी पतरामपुर संदीप शर्मा, कांस्टेबल अनिल, जगदेव सिंह, सचिन कुमार, प्रशांत आदि शामिल थे।