पीएम मोदी की रुद्रपुर में इस दिन होगी चुनावी जनसभा, सीएम धामी ने तैयारियों का लिया जायजा

समाचार शगुन, उत्तराखंड

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में दो अप्रैल को मोदी मैदान में आयोजित होने जा रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा भी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2 अप्रैल को किच्छा बाईपास रोड मोदी मैदान में जनसभा प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है। वहीं भाजपा ने जनसभा को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। मोदी मैदान में चल रही तैयारियों का मुख्यमंत्री धामी ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री धामी दोपहर को हैलीकॉप्टर से पुलिस लाईन पहुंचे यहां से कार द्वारा मोदी मैदान पहुंचे। उन्होंने सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अप्रैल को पहली जनसभा रूद्रपुर के मोदी मैदान में होने जा रही है। यह गर्व की बात है। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा के बाद उत्तराखण्ड का पूरा माहौल मोदी मय होने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को सुनने की अपील की। सीएम धामी ने बाद में भाजपा कार्यालय पहुंचकर जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं के साथ चर्चा भी की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इससे पूर्व पुलिस लाईन पहुंचने पर कार्यकताओं ने सीएम धामी का स्वागत किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भारत भूषण चुघ, उत्तम दत्ता,राजेश बजाज, प्रमोद मित्तल, राकेश सिंह, विजय फुटेला, रश्मि रस्तौगी, फरजाना बेगम, विपिन जल्होत्रा, गुंजन सुखीजा, अनिल चौहान, प्रदीप बिष्ट, तरूण बंसल, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, रामप्रकाश गुप्ता, श्रीकांत राठौर सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here