समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर। नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के बाद आज 29 मार्च शुक्रवार को उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी से घटना की जानकारी ली। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। डीजीपी ने एसपी और थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव नानकमत्ता से भी घटना के बाद हथियारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई के बारे में पूछा, उन्होंने कहा कि घटना बड़ी है जो सनसनी के साथ संवेदनशील है। गौरतलब है कि बीते दिन इस घटना ने सनसनी फैला दी थी। सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, अभी कुछ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।