कुमाऊं के इस जिले में आचार संहिता का उल्लंघन होने पर नरेंद्र मोदी की फोटो हटाई, सी-विजिल ऐप में शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

जनपद नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की फोटो लगी होने की शिकायत सी विजिल ऐप में की गई। विजुअल ऐप में शिकायत दर्ज होने के बाद निर्वाचन विभाग के उड़नदस्ते को मौके पर कार्रवाई करते हुए नरेंद्र मोदी की फोटो को जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय से हटाने को मजबूर होना पड़ा। उल्लेखनीय है कि जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के कार्यालय में नरेंद्र मोदी की फोटो लगी होने तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हल्द्वानी निवासी राज्य आंदोलनकारी द्वारा (सी – विजिल ऐप) तथा भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही निर्वाचन विभाग के उड़नदस्ते की टीम ने बीते  बुधवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे को जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय पहुंचकर शिकायत सही पाई। इस पर फोटो को जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल कार्यालय से हटा दिया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here