समाचार शगुन, उत्तराखंड
एसएसपी ने लिया नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, ड्यूटी में कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी
रुद्रपुर। बुधवार को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने नामांकन परिसर में लगे पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों ब्रीफ कर करते हुए ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी में कोताही नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी में कोताही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एसएसपी ने बताया कि नामांकन परिसर में पर्याप्त मात्रा में पुलिस के अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
इंसेट
असमाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस नजर रहेगी।