उत्तराखंड में इस बड़े नेता के‌ विकास कार्यों की अनदेखी की तो सभी लोकसभा सीटों पर पड़ेगा असर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
विकास पुरुष स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी की परंपरागत नैनीताल लोकसभा सीट में प्रत्याशी घोषित करते समय तिवारी के विकास कार्यो और राज्य के विकास मे उनके योगदान को भी देखा जाना चाहिए तिवारी के विकास कार्य को नजरंदाज करना कांग्रेस पार्टी को राज्य की सभी सीटों पर भारी पड़ेगा।
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता बलवंत बोरा और पूर्व सांसद प्रतिनिधि व व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस को जारी संयुक्त बयान में कहा कि नैनीताल लोकसभा नारायण दत्त तिवारी की कर्मस्थली रही है पूरी लोकसभा क्षेत्र में तिवारी ने सांसद और केंद्र में मंत्री रहते हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाये और राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे राज्य को समूचा विकास की पटरी मे रफ्तार दी है। भविष्य में इतना विकास कभी संभव नहीं हो सकता इसलिए स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को राज्य का विकास पुरुष कहा जाता है उनके द्वारा किये गए विकास कार्य को नजरंदाज करना राज्य की जनता के साथ बेइमानी होगी। शिक्षा जगत, मेडिकल, उद्योग जगत और सभी क्षेत्रों व वर्गो में तिवारी ने पूरे जीवन पर्यंत सिर्फ व सिर्फ विकास कार्य करवाये हैं।‌ उन्होंने जीवन पर्यंत धर्म जाति में कभी भी भेदभाव नहीं किया है।‌ अब समय आ गया है कि कांग्रेस पार्टी को भी स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की परंपरागत नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट में विकास कार्य को मद्देनजर रखते हुए ही उन्हीं के अनुरूप शिक्षित बेदाग ईमानदार युवा प्रत्याशी घोषित करना चाहिए जिससे कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बलवंत बोरा और वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के किये गए विकास कार्यों की अनदेखी की गयी तो इसका असर राज्य की अन्य लोकसभा सीटों पर भी होगा। इस सम्बन्ध मे नैनीताल लोकसभा के आमजन और युवाओं की भावना को देखते हुए एक पत्र कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे को मेल श भेजकर अवगत करा दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here