समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में जिला पंचायत नैनीताल के अंतर्गत अब जिला पंचायत सदस्य से एनओसी लेने के बाद ही निर्माण का नक्शा पास किया जाएगा। ऐसे तमाम निर्णय जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में लिए गए। जिला पंचायत नैनीताल की अध्यक्ष बेला तोलिया की अध्यक्षता में पहले सामान्य आंतरिक और फिर आंतरिक बैठक आयोजित की गई। आंतरिक बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 62.74 करोड़ आय का लक्ष्य तय किया गया। इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई कि उनके क्षेत्र में उन्हें बताये बगैर ही निर्माण संबंधी नक्शे पास किये जा रहे हैं। इस पर निर्णय लिया गया कि अब सदस्य से एनओसी हासिल करने के बाद ही नक्शा पास किया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत की दुकानों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बताया गया कि जिला पंचायत ने टैक्स, लाइसेंस शुल्क, तहबाजारी, ब्याज, लदान, ढुलान आदि मदों से इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक 45.70 करोड़ हासिल किए हैं। इस मौके पर चोरगलिया की जिला पंचायत सदस्य निवेदिता रवि जोशी ने डीएम के प्रतिभाग न करने पर बैठक का बहिष्कार कर दिया और बाहर चलीं गईं। जिला पंचायत सदस्यों ने स्वीकृति के बिना पास किए गये नक्शों की जांच की मांग भी की।