पानी का बिल तो भर दिया था लेकिन विभाग ने जारी कर दिया बकाया का नोटिस, अब अफसरों के सामने उठाया मामला

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी के लोग मंगलवार को जल संस्थान जा धमके और अधिशासी अभियंता से मिले। इस दौरान निवर्तमान  पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि जिन लोगों ने मार्च तक के बिल पूर्ण रूप से जमा किये हैं, उन्हें बकाया का नोटिस आंखें बंद कर भेज रहे हैं। साथ ही जिन्होंने जमा करना है उन्हें जल निगम भी अपने बिल भेज रहा है। नोटिस को देख जनता परेशान हो रही है । लोगों का कहना था कि विभाग जल्द इसका निपटारा करे। जिनके बिल जमा हैं उन्हें नोटिस न भेजे जल निगम को योजना ट्रांसफर कर दी है तो सभी कार्य एक ही विभाग करे। इस पर अधिशाषी अभियंता रवि लोशाली ने कार्यवाही का भरोसा दिलाया कि सभी बिलों को सही कर छूट के साथ जमा करवाया जाएगा। कहा कि जिनके बिल जमा हैं, उन्हें नोटिस नहीं भेजे जाएंगे। ईई ने सहायक अभियंता को भी तुरंत बुलवाकर कार्यवाही करने को कहा। ईई से मिलने वालों में बिजरानी साहू, महेश परगाई, दिनेश कुमार मिश्रा, राजोला प्रसाद, उर्मिला, रवि केसरवानी, ममता देवी, प्रियंका, अरविंद साहू आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here