समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
बनभूलपुरा दंगे के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने दंगे के 11 दिन बाद रविवार को बनभूलपुरा के वार्डों में सफाई कार्य शुरू कर दिया है। बनभूलपुरा हिंसा में सफाई कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई थी। इससे नाराज व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हिंसा के बाद से ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के वार्डों में काम ठप कर दिया था। इस मामले में सफाई कर्मचारी संगठन भी एकजुट हो गए थे। बीते दिन जिलाधिकारी वंदना ने बैठक लेकर कहा था कि सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है, इसके कर्मचारी मान गये और सफाई कार्य शुरू कर दिया। बताया गया कि करीब 100 सफाई कर्मचारी कार्य से विरत थे। इधर निगम प्रशासन ने कहा कि कर्मचारियों के काम ठप करने के बावजूद बनभूलपुरा में सफाई कार्य कराया जा रहा था।