समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
देश के तमाम राज्यों में साइकिल से भ्रमण कर पर्यावरण का संदेश देने वाले उत्तराखंड हल्द्वानी के भूपेंद्र सिंह मेहरा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। करीब छह साल पहले वह लकवा ग्रस्त हो गये। अब आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह उपचार कराने में असमर्थ हैं। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी छड़ायल सुयाल निवासी भूपेंद्र मेहरा ने साइकिल से वर्ष 2013 से 2019 तक विभिन्न राज्यों का भ्रमण कर पर्यावरण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उनका सम्मान व स्वागत किया गया और उनके इस प्रयास की खूब सराहना की गई। इसी साल वह लकवा ग्रस्त हो गए। इनका इलाज चल रहा है। माली हालत बहुत खराब है। इधर उनकी मदद के लिए समाजसेवी हेमंत गोनिया आगे आए हैं। गोनिया ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी भूपेंद्र ने महामहिम राज्यपाल को पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई थी। इस पर राज्यपाल के परिसहाय आईपीएस अमित श्रीवास्तव की ओर से पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति को पत्र भेजकर भूपेंद्र को पतंजलि योगपीठ में उपचार में सहायता प्रदान करने का आग्रह किया गया है लेकिन आर्थिक के कारणों से भूपेंद्र उपचार कराने में असमर्थ है। इधर पर्यावरण प्रेमी भूपेंद्र ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। गोनिया ने बताया कि भूपेंद्र मेहरा का मोबाइल नंबर 9720248112 एवं बैंक अकाउंट नंबर 30945827681, एसबीआई रामपुर रोड हल्द्वानी आईएफएससी कोड एसबीआई N0011416 है। गोनिया ने बताया कि भूपेंद्र को देहरादून जाने के लिए एंबुलेंस आदि के लिए मदद चाहिए। गोनिया ने भी लोगों से भूपेंद्र की मदद को आगे आने की अपील की है।