समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के हल्द्वानी में प्रशासन ने चार फरवरी को बनभुलपुरा में नजूल भूमि पर बनाईं गई कथित मदरसा व नमाज स्थल को हटाने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके मद्देनजर पुलिस ने शनिवार को इलाके में फ्लैग मार्च किया। साथ ही जहां कब्जा हटाने की कार्रवाई होनी है वहां आसपास ड्रोन से निगरानी भी की गई। इससे क्षेत्र छावनी में तब्दील नजर आया। इधर सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही से एक दिन पहले बनभूलपुरा क्षेत्र के पार्षदों व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, कोतवाल के साथ इस संबंध में बातचीत की। उनका कहना था कि किसी भी सूरत में मदरसे और नमाज स्थल को ध्वस्त न किया जाए और स्थिति को यथावत रखा जाए। इस दौरान शोर-शराबे के बीच लोग आपस में ही उलझे गये। इधर बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण स्थल व आसपास फ्लैग मार्च निकाला गया।