कुमाऊं के इस बसअड्डे से चलेगी राजस्थान खाटूश्याम के लिए बस, आने-जाने का यह है समय

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से खाटूश्याम राजस्थान के लिये 5 फरवरी से बस सेवा शुरू होगी। काठगोदाम डिपो के सहायक महाप्रबंधक आलोक बनवाल ने बताया की यह बस हल्द्वानी बस स्टेशन से दिन में 1 बजे रवाना होगी। बस रुद्रपुर-किच्छा-बरेली-मथुरा-भरतपुर-जयपुर होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी। वापसी में यह बस दोपहर 3 बजे खाटूश्याम से हल्द्वानी के लिये प्रस्थान करेगी। बस का किराया 810 रुपये है और दूरी 653 किलोमीटर है। इधर बस सेवा शुरू होने पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही यह बस सेवा शुरू होने के बाद धर्मप्रेमी जनता को मथुरा-बालाजी-खाटूश्याम आदि दार्शनिक स्थल में जाने के लिए सुविधा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here