समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में आमजन को जाम से निजात दिलाने की कवायद चल रही है। इसके मद्देनजर मंगलपड़ाव से रोडवेज बस अड्डे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। पहले चरण में मंगलपड़ाव से बांबे क्राकरी तक सड़क के मध्य 12-12 दूरी तक की सरकारी संपत्तियों के साथ ही दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर लिया गया है। वहीं इससे प्रभावित व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए प्रत्यावेदन दिए हैं। यह जानकारी देते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासक के निर्देशों के क्रम में व्यापारियों की आपत्तियों के निस्तारण व सुझाव प्राप्त करने के लिए छह जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में निवर्तमान मेयर, संबंधित पार्षद, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैंपो यूनियन के साथ ही चिह्नित व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है।