श्री गुरु गोबिंद सिंघ प्रकाश उत्सव: हल्द्वानी में तीन को निकलेगा नगर कीर्तन, रामलीला मैदान में सजेगा दीवान

समाचार शगुन, हल्द्वानी:-

हल्द्वानी में श्री गुरु गोबिंद सिंघ का 356वां प्रकाश उत्सव 28 दिसंबर से पांच जनवरी तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को गुरुद्वारे में पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रकाशोत्सव के मौके बार 28 दिसंबर से दो जनवरी तक सुबह 5:30 बजे से प्रभातफेरी निकाली जाएगी, यह गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा से अलग-अलग गुरुद्वारा साहिब के लिए निकलेगी। हर वर्ष की भांति 1 जनवरी को टर्बन डे मनाया जाएगा। इसमें सिख युवा व महिलाएं रंग बिरंगी पगड़ियां पहनकर शहर में पैदल मार्च करेंगे। तीन जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से रामलीला मैदान से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो गुरु गोबिंद सिंघ चौक से होते हुए नैनीताल रोड, तिकोनिया, वर्कशॉप लाइन, केमू, मीरा मार्ग से महिला अस्पताल से सीधे रामलीला मैदान पहुंचेगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित न हो इसके लिए नैनीताल रोड में दायीं तरफ से नगर कीर्तन निकलेगा। पांच जनवरी को रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेगा और लंगर छका जाएगा। प्रेस वार्ता में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के मुख्य सेवादार रंजीत सिंघ, नगर कीर्तन इंचार्ज नरेंद्रजीत सिंघ रोडू, परमजीत सिंघ अमरजीत सिंघ बिंद्रा ,जसपाल सिंह, जगमीत सिंघ, अमनदीप सिंघ आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here