रोजगार मेला: 827 में से 34 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

19 औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग, 480 का साक्षात्कार को चयन

हल्द्वानी स्थित नगर सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की कुल 19 प्रतिष्ठित औद्योगिक, नियोजकों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में विभिन्न पदों के लिए कुल 827 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल 34 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साथ ही 480 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार हेतु चयन किया गया। नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि फिल्ड स्टॉफ में 18, सुरक्षा गार्ड में 11, व्यवसाय, विकास प्रबंधक में 58, बीमा सेवा कार्य में 13, मैनेजर में 15, स्वास्थ्य सलाहकार में 53, इ एम टी में 7, अप्रेन्टिस ट्रेनी में 48, ट्रेनी में 16, अन्य में 3, नर्सिंग टयूटर लैब में 10, आर ए जे में 53, होटल सर्विस डिपार्टमेंट में 51, बीमा सलाहकार में 26, टीचर में 50 और ऑपरेशन मैनेजर 26 में कुल 480 अभ्यर्थियों का द्वितीय साक्षात्कार के लिए चयन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here