कुमाऊं कमिश्नर से वार्ता सफल, ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म

हल्द्वानी। देवभूमि ट्रक आनर्स वेलफेयर महासंघ के बैनर तले चल रही कुमाऊं भर के ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई। इससे पहले ट्रांसपोर्टरों ने मंडी से होते हुए नैनीताल रोड एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला। बाद में मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर कुमाऊं कमिश्नर के कैंप कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कैंप कार्यालय छावनी में तब्दील रहा। इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व डीआईजी योगेंद्र रावत की मध्यस्थता में ट्रांसपोटर्स के‌ शिष्टमंडल की समझौता वार्ता हुई। इसमें ट्रांसपोर्टरों की पांच सूत्रीय मांगों पर बातचीत हुई। काफी देर चली वार्ता के बाद ट्रांसपोटर्स हड़ताल वापस लेने‌ के लिए मान गये। इस बीच कुमाऊं कमिश्नर रावत ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की मांगों के बाबत आरटीओ को निर्देशित किया गया है, शासन स्तर की मांगों को भी पत्राचार किया जाएगा। साथ ही ट्रांसपोर्टरों को अनावश्यक परेशान न करने का आश्वासन भी दिया गया। कमिश्नर कैंप कार्यालय पहुंचने वालों में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, महासचिव उमेश पांडे, ललित रौतेला, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, गोविंद सिंह मेहरा, ललित मोहन शर्मा, नवीन चंद्र मेलकानी, दिनेश बिष्ट, प्रकाश रावल, राजेश नेवलिया, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, तारा सिंह बिष्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, बृजेश तिवारी, हरीश मेहता, जगदीश चंद्र जोशी, हरि सिंह गढ़िया, प्रेम सिंह बिष्ट, पंकज पल्याल, भूपाल सिंह, डूंगर सिंह नयाल, कमल किशोर जोशी आदि शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here