समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में इस सल रामलीला का मंचन लगभग संपन्न हो गया है। कुमाऊं भर में मंचन से जुड़े कलाकारों ने शानदार अभिनय के बूते अपनी पहचान बनाई है। इनमें से एक पीलीकोठी हल्द्वानी की रामलीला के कलाकार मोहन मेलकानी भी हैं। पिछले लंबे समय से वे रामलीला मंचन से जुड़े हैं। इस साल उन्होंने काल, सूर्पनखा, ताडिका समेत कई महत्वपूर्ण पात्रों का अभिनय किया। उनकी दर्शकों और रामलीला कमेटी के लोगों ने खूब तारीफ की है। वह हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में तैनात हैं।
