190 नशीले इंजेक्शनों के साथ हल्द्वानी का यह युवक गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

*SOG तथा बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,*

 

*SSP NAINITAL डा0 मंजुनाथ टी0सी0* द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को अवैध रूप से नशा तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

*पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल* के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार* के पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल* व *एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी* के नेतृत्व में दिनांक 09.01.26 को SOG तथा बनभूलपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को *कुल 190 अदद अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।*

उक्त संबंध में कोतवाली बनभूलपुरा में एफ0आई0आर0 नंबर 06/2026 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

मो0 दानिश उर्फ पिण्डारी निवासी उत्तर उजाला वार्ड न० 29 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष,

*बरामदगी*

Pheniramire meleate injuction 95 अदद,

Buprenorphine Injection 0.3mg/ml BI NORPHIN 95 अदद,

*(कुल 190 नशीले इंजेक्शन)*

*आपराधिक इतिहास*

अभियुक्त उपरोक्त नशा तस्करी में सक्रिय है, पूर्व में भी अभियोग दर्ज है।

Fir no 154/2024
Us 8/22NDPS ACT,

Fir no. 44/2025
Us– 8/22NDPS Act

*पुलिस टीम*
▪️उ0नि0 मोनी टम्टा
▪️का0 ना0पु0 मौ0 यासीन
▪️का0 नापु0 लक्ष्मण राम
▪️का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा SOG
▪️का0 अरुण राठौर SOG

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here