नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होली से पहले तीन घरों में मातम पसर गया। रामपुर रोड पर दुकान चलाने वाले युवक व लालकुआं निवासी महिला ने खुदकुशी कर ली। गौलापार के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिए हैं।
बीती शुक्रवार को राजीवनगर बंगाली कालोनी लालकुआं निवासी 48 वर्षीय मालती देवी पत्नी बाबू राम ने फांसी लगा ली। स्वजन उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल लाए। तब तक महिला की मौत हो गई थी। वहीं मूलरूप से बाजुठिया मुक्तेश्वर, रामगढ़ व हाल रामपुर रोड नियर दैनिक जागरण निवासी 33 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र रूप सिंह नेगी ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें एसटीएच ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चंदन पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाते थे। इधर, गौलापार निवासी 21 वर्षीय त्रिलोक सिंह बर्गली पुत्र मदन सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर त्रिलोक को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया था। यहां पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।