समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी मटर गली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एक परिचर्चा बैठक डीके पार्क मटर गली में आहुत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाली नगर निगम चुनाव 23 जनवरी के दिन व्यापारी वर्ग अपनी जिम्मेदारी के साथ शहर के विकास को लेकर वोट अनिवार्य करने का प्रण किया। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री अतुल गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा है कि वादे नहीं इरादे वाला महापौर/पार्षद होना चाहिए हम मिलकर सभी व्यापारी बन्धु अपना कीमती समय निकाल कर अपने मत का अधिकार का पालन कर वोट अवश्य करें शहर के विकास में मुख्य भूमिका का फर्ज व्यापारीवर्ग ही निभाता है साथ ही मूल सुविधाओं को लेकर विकास की सोच रखने वाला शहर का प्रथम नागरिक (मेयर) और हर वार्ड की रीड कहे जाने वाले पार्षद के लिये सोच समझकर वोट अवश्य करें। व्यापारी नेता,मोईन बाबा,सौरभ सिंघल,ने कहा विकास के साथ-साथ हमारा आपका शहर साफ सुथरा, हरा-भरा, स्ट्रीट लाइट,पानी, पार्किंग, जनमूल सुविधाओं वाला हल्द्वानी शहर होना चाहिए बजारी क्षेत्र में रविवार को भी सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। व्यापारी नेता त्रिलोक गुप्ता, लक्ष्मी नारायण,ने कहा शहर हम सबका है इसके नवनिर्माण में सहयोग के लिए सब काम छोड़ शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिये जनहित की सोच वाला मेयर/पार्षद अपनी पसंद के साथ अपने अधिकारों के लिए बनाएं शहर में अन्य पार्को की तरह डी,के,पार्क का भी सौंदर्यीकरण होना चाहिए। इस मौके पर गली व्यापारी एसोसिएशन के सभी ने एक मत होकर चुनाव में भागीदारी का निर्णय के साथ प्रण किया। इस मौके पर मटर गली अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामन्त्री अतुल गुप्ता,मोईन बाबा,त्रिलोक गुप्ता,लक्ष्मी नारायण,सौरभ सिंघल,मयंक वार्ष्णेय, जसपाल सिंह लस्सी,आनसिंह पडियार,मनोज साहू,राहुल दुआ,महेंद्र सिंह,विकास सागर, वीर सिंह आदि मौजुद थे।